श्रीकृृृष्ण जन्मस्थान पर लठठामार होली पर देश विदेश के श्रद्वालुओं का सैलाव उमड़ा

मथुरा। रंग भरनी एकादशी के नाम से विख्यात आवंला एकादशी पर श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लठामार होली का परंपरागत आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन शहर तथा देहात के हजारों नर नारी श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर लठ्ठा मार होली समिति द्वारा आयोजित उक्त आयोजन में उमड़ पड़े। श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में होली की रंगत देखतें ही बन रही थीं और हर मार्ग से लोग श्रीकृष्ण जन्मभूमि की लठठामार होली देखनें उमड़ रहें थे। दोपहर से ही लोग होली की मस्ती में चूर होकर जन्मभूमि परिसर में आने वाले हर नर-नारी रंग गुलाल से सराबोर कर रहें थे। चारों और होली की मस्ती दिखाई दे रही थी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि लठ्ठामार होली समिति द्वारा हर वर्ष की तरह मल्लपुरा की हुरियारिन से होली खेलनें राधारानी की जन्मस्थली रावल के गोप गोपिकाओं को विध्वित निमंत्रण के साथ ही लठ्ठामार होली का शुभारंभ हुआ। इसके उपरान्त राधाकृष्ण स्वरूपों की शोभायात्रा जन्मभूमि परिसर में निकाली गई कृष्ण के साथ ग्वाल बाल जन्मभूमि परिसर में आने वाले रंग श्रद्वालुओं के ऊपर डाल रहें थे। वही मल्लपुरा की हुरियारिनें लाठियां भांज कर हुरियारों पर प्रहार कर रही थी जिसें वे हंसकर एवं अपनी ढाल आगे कर बचाव कर रहे थे। बड़ी ही अद्भुत दृश्य था मानों चारों और स्वयं राध कृष्ण ग्वाल वालों संग होली खेल रहें हो। समूचें जन्मभूमि परिसर में चारों ओर रंग और गुलाल के बादल नजर आ रहें थे चारों ओर लोग रंग और गुलाल से रगें होली की मस्ती में सरोवर नजर आ रहे थे। होली की मस्ती की अद्भूत छठा देखतें ही बन रही थी। बच्चें बूढ़ें नर नारी सभी रंग बिरंगें नजर आ रहें थे श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में हुरियारें चारों और घूम घूम कर हुरियारिनों को लजाठियां भांजनें पर मजबूर कर रहे थे। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पहलें से ही वैरिकेटिंग कर तलाशी के बाद ही अन्दर प्रवेश कराया जा रहा था तथा भूतेश्वर से आने वाले वाहनों को कृष्णा नगर की ओर व मसानी की ओर से आने वाले वाहनों को बाईपास की ओर मोड़ दिया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दृष्ट व हिन्दूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, विजय बहादूर, पूर्व विद्यायक रामस्वरूप शर्मा, किशोर भरतिया, विजय बहादूर, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti