जहां 2016 में बॉलीवुड जगत में कई सेलेब्स मिंगल से सिंगल हुए तो वहीं टेलीविजन जगत में टीवी सेलेब्स सिंगल से मिंगल हुए। साल के शुरुआत में मोहित सहगल-सनाया ईरानी एक दूजे के हुए फिर दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, संभावना सेठ-अविनाश द्विवेदी ने शादी रचा ली। इसी क्रम में टीवी की एक और एक्ट्रेस जल्द ही अपने फैन्स को एक खुशखबरी दे सकती है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि घर घर पहचाने जाने वाली अक्षरा उर्फ़ हिना खान हैं। जी हां...खबरों की मानें तो हिना इसी साल 2016 में शादी कर सकती हैं। जाने माने लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक हिना अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान इन दिनों जयवंत जायसवाल उर्फ रॉकी को डेट कर रही हैं। हालांकि जयवन्त ने बातों का मीडिया के सामने खण्डन किया। बता दें कि जयंत पिछले काफी समय से राजन शाही के साथ सुपरवाइज़िंग प्रॉड्यूसर के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि रॉकी ने शादी की खबरों को नकारा है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से हिना अपने परिवार के साथ विदेश घूम रही थीं। हिना ने अपने टूर की तस्वीरें भी अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की थीं। गौरतलब है कि साल 2009 में हिना ने स्टार प्लस के शो क्या कहलाता है से बतौर लीड डेब्यू किया था। हिना स्टार प्लस के सीरियल सपना बाबुल का...बिदाई, चांद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3 में गेस्ट अपीयरेंस में दिख चुकी हैं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
सीएम के सन्देश को जन-जन तक पहुॅचाना हम सबकी जिम्मेदारीः अटोरिया
वरिष्ठ नागरिक हैं हम सबकी जिम्मेदारी