सीएम के सन्देश को जन-जन तक पहुॅचाना हम सबकी जिम्मेदारीः अटोरिया

मथुरा। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 15 व 16 मार्च को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों एवं 821 विकास खण्डों में समाजवादी दिवस के आयोजन की कड़ी में आज जनपद मुख्यालय सहित 5 विकास खण्डों में समाजवादी दिवस का आयोजन किया गया। शेष 5 विकास खण्डों में आज 16 मार्च को आयोजन होगा। 

जनपद मुख्यालय पर कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में आयोजित समाजवादी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय समाजवादी युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष संजय लाठर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जनता के नाम सन्देश पढ़कर सुनाया। अपने सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी दिवस का मुख्य उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाना है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव जनता के सामने साझा करने का उद्देश्य यह है कि समाजवादी सरकार साफ-सुथरी पारदर्शी व्यवस्था अपनाकर जरूरत मदों को लाभ पहुॅचा रही है, जिससे आम जनता में सरकार के प्रति भरोसा मजबूत हो और पात्र लाभार्थी आगे आकर सरकार की नीतियों का लाभ उठायें। सन्देश में कहा कि नौजवानों और बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने लगातार प्रयास किये हैं। सरकार की निशुल्क लैपटाॅप योजना से गरीब और किसान परिवारों के बच्चों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। इस योजना में अब तक 17 लाख छात्र-छात्राओं को फायदा मिला है। इसी प्रकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली कन्या विद्याधन योजना में बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोले हैं। सरकार नौजवानों को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए कौशल विकास मिशन के तहत उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण दे रही है। 

प्रदेश के प्रमुख सचिव नियुक्ति, सहकारिता एवं आबकारी किशन सिंह अटोरिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सन्देश को जन-जन तक पहुॅचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में सड़क, ऊर्जा, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, चिकित्सा-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में चैमुखी विकास किया है। मुख्यमंत्री प्रदेश को विकास की उन ऊचाइयों तक ले गये हैं जिसकी हम कल्पना करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करना हम शासकीय अधिकारियों की अहम जिम्मेदारी है जिसे सभी पूरी निष्ठा, लगन एवं मेहनत से निर्वाह करें। 

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला स्तर पर पूरी पारदर्शिता से कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार की गढ़बडी की रंचमात्र की गुजंाइश नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के लाभार्थी चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ सीधे उनके बैंक खातें में ट्रान्सफर किया गया जिससे विचैलियों का सफाया हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर पहलीबार आयोजित किया गया है जहां लाभार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया है। इससे लोगों के अन्दर शासन-प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है। श्री वर्मा ने बताया कि 11 सौ कन्याओ को कन्या विद्याधन, 535 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि कृषि बीमा के क्षेत्र में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है और इस योजना के अन्तर्गत 6 करोड़ का कृषि बीमा कराकर बीमा कम्पनियों से 37 करोड़ वसूला गया है। उन्होंने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति योजना के अन्तर्गत 12 गाॅव चयनित किये गये हैं। उन्होंने आव्हान किया कि अन्य गाॅवों के लोग भी आगे आयें और इस योजना का लाभ  उठायें। सीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में इतनी विकास परक योजनायें चलाई गई हैं उनका सीधा लाभ दिखाई दे रहा है। 

इस अवसर पर प्रमुच सचिव श्रीअटोरिया एवं संजय लाठर ने 4 ‘‘102‘‘एम्बुलैंस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लगभग 500 लाभार्थियों को प्रमाण पत्रध्अधिकार पत्र प्रदान किये गये। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और नागरिकों को भारी संख्या में प्रचार साहित्य का वितरण कराया। पशु पालन, समाज कल्याण, श्रम, स्वास्थ्य, पंचायत, कृषि, उद्यान, आपूर्ति, कौशल विकास मिशन  आदि विभागों द्वारा अपने संचालित कार्यक्रमों पर आधारित स्टाॅल लगाकर योजनाओं सम्बन्धी जानकारी दी गई। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों ने विगत 4 वर्षो की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। श्रद्धानन्द विद्याश्रम कन्या जूनियर हाईस्कूल एवं के0आर0 गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं ने इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने किया।

समारोह में विधायक पूरन प्रकाश, नगर अध्यक्ष-सपा डा0 अशोक अग्रवाल, जिला महासचिव तनवीर अहमद, पूर्व विधायक कुशलपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा किशोर सिंह सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और दूर-दराज से आये सभी क्षेत्रों के लाभार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे। प्रगति शील किसान मोती सिंह कुशवाह ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Mediabharti