मथुरा । कोसीकलां नगर के बिक्रीकर विभाग मथुरा की टीम द्वारा नगर के बाजार में अचानक की गयी छापेमारी से बाजार में हडकम्प मच गया। टीम ने व्यापारियो के गोदामों आदि में छापेमारी कर गोदामों में माल के बिल व सामान चैक किया।मंगलवार की दोपहर कोसी के मैन बाजार के दुकानदारो में अचानक हडकम्प मच गया। जानकारी होने पर पता चला कि सेलटैक्स की टीम ने बाजार में बडे व्यापारियों के गोदाम में छापामार कार्यवाही की है। अधिकारियों ने सराय स्थित सुरेश कुमार संजय कुमार की फर्म पर छापा मारा और उनके गोदाम आदि को देखा। गोदाम में रखे माल के सारे बिल मांग स्टाॅक चैक किया। जिसमंें वह संतुष्ठ दिखाई दिये । अधिकारियों ने सभी बिलों और माल की बारीकी से जांच की।