क्या आप किसी वैसे शहर की कल्पना कर सकते हैं जिसकी सड़कों पर स्थित हर खम्भे पर कैमरे लगे हों, रात में पैदल यात्री के उपस्थित होने पर बल्व स्वत: जल जाए अन्यथा डिम हो जाए, सूर्य की रोशनी के अनुरूप घरों की लाइट घटाई-बढ़ाई जा सकें और शिक्षक की गैर-हाजिरी पर किसी दूसरे स्कूल का शिक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पढ़ा सके। जी हां, मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना इसी कल्पना को साकार करने में जुटी है।






Related Items
जब तक गंदगी से जंग न जीते तब तक काहे के ‘स्मार्ट सिटी’!
पार्किंसंस रोग प्रबंधन के लिए आया नया स्मार्ट सेंसर
‘स्मार्ट सिटी’ के कामकाज को नगर निगम के तहत लाने की मांग