मथुरा। राया थाना क्षेत्र में विवाह कार्यक्रम के लिए सामान लेकर लौट रहा टैम्पो हाथरस रोड पर पलट गया जिसमंे सवार तीन लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है। ग्राम परसा की गढ़ी निवासी विजय सिंह, श्रीमती ममता और कु प्रीती विवाह कार्यक्रम के लिए सामान लेने हाथरस गए थे वहां से लौटते वक्त हाथरस रोड पर तेहरा पोखर के समीप टैम्पो पलट गया जिस मंे सवार तीनों लोग घायल हो गए जिनकों उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है। बिचपुरी पुलिस ने टैम्पो और चालक को पकड़ लिया है घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुयी है।






Related Items
हाथरस मामले में पक्ष, विपक्ष और मीडिया की भूमिका
पावना त्रिकोणीय क्रिकेट वनडे सीरीज पर हाथरस ब्लू का कब्जा
संतुलन बिगड़ने से टैम्पो पलटा, कई घायल