5 दर्जन सुअरों की मौत से आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने लगाया जाम

मथुरा । थाना  सरीर कोतवाली के गाॅव हरनौल में विगत दिवस अज्ञातों ने पशुशाला में आग लगा दी जिससें पाॅच दर्जन से अधिक सूअरों की जलकर मौत हो गई। इससें आक्रोसिात वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज सुरीर मांट रोड पर मुआवजें की माॅग को लेकर जाम लगा दिया। जाम से दोनो ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लग गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच कर जामकारियों को समझा बुझाने का प्रयास किया लेकिन जामकारी किसी उच्च अधिकारी द्वारा मुआवजें का एलान करने की माॅग पर अड़ें रहेें। सूचना पर पहुंची तहसीलदार महावन ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेजनें तथा उचित मुआवजें का आश्वसन देने पर जाम को खुलवाया।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti