नई दिल्ली : केंद्र ने कीमत आधारित नीलामी के जरिए 4,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित मात्रा के लिए '7.80 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2020' कीमत आधारित नीलामी के जरिए 7,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित मात्रा के लिए '8.83 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2023' कीमत आधारित नीलामी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित मात्रा के लिए '8.32 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2032' कीमत आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित मात्रा के लिए '8.30 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2042' की बिक्री करने की घोषणा की है। नीलामी एकसमान कीमत विधि के इस्तेमाल से की जाएगी। नीलामी भारतीय रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय में होगी।






Related Items
अस्थिर भू-राजनीति परिदृश्य के बावजूद भारतीय मौद्रिक व वित्तीय क्षेत्र में उछाल
भारतीय महिलाओं के लिए ‘यूनिवर्सल बेसिक सैलरी’ का यही है सही समय...
भारतीय खेती की नई कहानी लिख रहा है आज का किसान