जब गालिब ने जौक को कह दिया 'सौदाई'


उर्दू के मशहूर शायर गालिब अपने दोस्तों के बीच महफिल जमाए बैठे हुए थे। शेरो-शायरी के दौर चल रही थीं। तारीफें और आलोचनाएं भी हो रही थीं। उसी दौरान किसी बात पर गालिब ने शायर मीर तकी के एक कलाम की तारीफ कर दी।

महफिल में मशहूर शायर जौक भी मौजूद थे। वह मीर तकी के मुकाबले में शायर सौदा को श्रेष्ठतर ठहराने का प्रयास करने लगे।

इस पर मिर्जा गालिब त्वरित टिप्पणी करते हुए बोले कि हजरत, मैं तो अब तक आपको मीरी यानी मीर का प्रशंसक समझता था, लेकिन आज यह मालूम हुआ कि आप तो सौदाई हैं।

उर्दू में सौदाई का एक मतलब पागल भी होता है। जब इस जुमले में किए गए इशारे को लोगों ने समझा तो एक जोर की हंसी दबाए न दबी और महफिल हंसी के ठहाकों से गूंज उठी।






Mediabharti