छोड़ दीजिए ये तीन बुराइयां, शेयर बाजार में होगी कमाई ही कमाई...


खूब दिमाग लगाकर भी शेयर बाजार में कमाई नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी इन तीन बुरी आदतों पर तुरंत ध्यान दें।

1. ऊंचे रिटर्न के पीछे भागना बंद कर दीजिए। बहुत से लोगों में पिछले साल सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने की प्रवृत्ति होती है। यह कोई अच्छी आदत नहीं है। आपकी निवेश रणनीति आपके लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता पर आधारित होनी चाहिए।

2. दूसरों का अनुसरण कतई न करें। कई लोग अपने दोस्त या रिश्तेदारों की सलाह के अनुसार ही निवेश करते हैं। जरूरी नहीं है कि किसी समूह या व्यक्ति का निर्णय आपकी निवेश योजना से मेल खाए। इसलिए, अपनी आर्थिक जरूरतों को पहचानकर ही निवेश संबंधी कोई निर्णय लें।

3. तीसरी सबसे बुरी आदत है, अपने निवेश पोर्टफोलियो की समय-समय पर समीक्षा नहीं करना। साल में कम से कम दो बार अपने निवेश की समीक्षा जरूर करें। देखते रहें कि आपका निवेश अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन कर रहा है या नहीं।



Related Items

  1. इन तीन बातों का रखेंगे ध्यान तो शेयर बाजार में होगी कमाई ही कमाई...

  1. ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत कई शहर चला रहे हैं ‘स्वच्छ बाजार’ अभियान

  1. बाजार में एक निवेशक होने के नाते ये अधिकार हैं आपके




Mediabharti