नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट 2017-18 पेश किया। यह पहला मौका है जब आम बजट में ही रेल बजट भी शामिल है। इस बार बजट को योजनागत एवं गैर-योजनागत श्रेणियां में वर्गीकृत भी नहीं किया गया है। ख़ास बात यह भी है कि इस बार बजट को अपने निर्धारित समय से करीब एक माह पूर्व फरवरी माह की शुरुआत में ही पेश किया गया है। बजट 2017-18 के लिए कुल व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये रखा गया है। इस व्यय से कई गुना सकारात्मक प्रभाव और उच्च वृद्धि की उम्मीद है। (Read in English)
Related Items
नोटबंदी : आजाद बोले- 84 मौतों के जिम्मेदारी कौन ? जेटली- चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
नोटबंदी : आजाद बोले- 84 मौतों के जिम्मेदारी कौन ? जेटली- चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
भारत की मौजूदा वृद्धि पर्याप्त नहीं : जेटली