मथुरा । चुनावों को लेकर जिले की पुलिस ने अपनी सर्तकता तेज कर दी है। इसी क्रम में बीतीरात आगरा आईजी मथुरा आए उन्होंने बंगाली घाट चैकी प्रभारी के साथ होटलों का निरीक्षण किया तथा आईजी आगरा ने थानों का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में चुनाव नजदीक आ चुके है, कोई भी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाह टिकी हुई है। बीतीरात आगरा आईजी मथुरा आए और उन्होंने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया। देररात बाद बंगाली घाट चैकी प्रभारी विपिन भाटी ने करीब डेढ़ दर्जन होटलों का निरीक्षण कर आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों की पहचान की और उन्होंने संदिग्ध लोगों के बारे में होटल प्रबंधक को चेतावनी दी कि ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दें। इस अवसर पर उनके साथ पुलिसबल मौजूद रहा।





