उद्यमियों को मिली नई राह

मथुरा । एमएसएमई विकास संस्थान भारत सरकार आगरा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वैण्डर विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के समापन समारोह में संयुक्त महाप्रबन्ध्क, आयुध् निर्माणी, मुरादनगर योगेश मोहन दीक्षित ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम देश के विकास की सफलता की कुंजी हैं और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इनका उत्थान करना हमारा परम कर्तव्य है। दीक्षित ने मथुरा एवं आसपास उद्यमियों से अनुरोध् किया कि वे हमसे जुडें़ जिससे वह अपने व्यापार को और अध्कि उंचाई तक ले जायेंगे। कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से हमारी पफैक्ट्री को उत्पाद के सप्लाई करने वाले विक्रेताओं की संख्या 40 से 110 हो गई है। उपनिदेशक प्रभारी वीएम झा प्रदर्शनी के दौरान हुये तकनीकी सत्रा में भाग लेने भारत सरकार के उपक्रमों के अध्किारियों की सराहना की और एमएसएमई द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं जैसे जीरो डिपफेक्ट-जीरो इफेक्ट, बार कोड, डिजाइन क्लीनिक, नेशनल मैैन्यूफैक्टरिंग कम्पटिटिवनेस कार्यक्रम जो कि एमएसएमई के विकास के लिये भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं की जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि एसएमएस नलिनी, मुख्य महाप्रबन्ध्क, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि. अलीगढ़ ने कहा एनएसआईसी से पंजीकृत होकर मथुरा और आस-पास की इकाईयां अपने व्यापार को और अध्कि से अध्कि बढा सकते हैं। नेशनल चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज मथुरा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी से हमारे उद्यमियों को वास्तव में बहुत फायदा हुआ है।  इस प्रदर्शनी में उत्पाद प्रदर्शित करने वाले लगभग 60 इकाईयों के उद्यमियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रा दिये गये। संस्थान के उपनिदेशक इन्द्रजीत यादव ने सभी स्वागत किया और ब्रजेश यादव, सहा. निदेशक ने संचालन किया और कार्यक्रम के संयोजक सुध्ीर गौतम, सहा. निदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्किारी गण कुमर सिंह सोनी, एस.एस. गंगवार, डा. मुकेश शर्मा, अवध्ेश कुमार, सुशील कुमार आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था में पूर्ण रूप से सहयोग दिया। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti