मथुरा । एसएसपी मोहित गुप्ता ने वृन्दावन में अहगन माह में आने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ के दृष्टिगत वृन्दावन के प्रमुख मन्दिर बांकेबिहाराी मन्दिर, प्रेम मन्दिर सहित अनेकों धाार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये। एसएसपी मोहित गुप्ता, एएसपी सिटी अशोक कुमार क्षेत्राधिारी सदर अजय कुमार आज प्रातः वृन्दावन कोतवाली पहुंचें जहाॅ से पुलिस वल के साथ उन्होंने अगहन माह में मन्दिरों में होने वाले भीड़ के मदृदेनजर बिहारी जी मन्दिर व उसके आस के क्षेत्र में गहनता से जांच पड़ता कर जाम से मुक्ति के उपायों के बारे में स्थानीय लोगों से सुझाव भी लिये। एसएसपी मोहित गुप्ता ने क्षेत्रीय दुकानदरों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।





