मथुरा । छाता विधान सभा क्षेत्र के गाँव सैनवा में समाजवादी पार्टी की महिला नेता डा. साधना शर्मा ने गरीबों को ठंड से बचाने का प्रयास करते हुए उन्हें कंबल वितरित किए। विगत दिवस सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही समाजवादी पार्टी की नेता डा. साधना शर्मा ने गरीबों का दर्द समझते हुए छाता के गांव सैनवा पहुंच कर 30 लोगों को कंबल बांटे। जिसमें बिधबा-बिकलांग जाटब व हरिजन थे, जिनमें प्रेम, हरिजन, धर्म सिंह,राजवीर, वाज सममो वाज, बैनी ठाकुर, परसोती, कुमहार, भगालुहार, बाबू हरिजन, भगगो जाटब, धर्मपाल जाटब, पुष्पा विधवा, गोपाल,लल्लु तेली, गुलकंदी जाटब, रामा जाटव, द्रोपती, हरिजन, मोहन देई, मलोदा कुम्हार, परसोती हरिजन, रमन जाटव, चुन्नी, पुजारी कुमार, लाल मुरारी, करन सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।





