मथुरा। आगामी 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि पेंशनर दिवस में जनपद के प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है की भी सुनवायी हो सकें एवं उन पर समुचित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा सकें। श्री कुमार ने जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे पेंशनर दिवस में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।





