मथुरा। शहर कांग्रेंस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर अध्यक्ष बिहारी कान्त तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेंस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर व एमएलसी विधान परिषद स्नातक प्रत्याशी विवेक बंसल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदीप माथुर ने कहा कि 23 मार्च को एमएलसी चुनाव में हम सबकों अपने उम्मीदवार विवेक बंसल को विजयी बनाने के लिए जुटना हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि एमएलसी चुनाव में शिक्षित मतदाता होता है अतः हमें सभी शिक्षित वर्ग में डोर-टू-डोर जाकर विवेक बंसल को विजयी बनाना हैं। जिससें कांग्रेंस उ0प्र0 में पुनः अपनी ताकत प्राप्त करें। बैठक में चुनाव प्रचार के लिए एक 11 सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर प्रत्याशी विवेक बंसल ने कहा कि वह आपके बीच के ही कांग्रेंसी कार्यकर्ता है उक्त चुनाव में उनका क्षेत्र 10 जनपदों में आता है और इसमें विजय के लिए शिक्षित मतदाता के साथ साथ आप सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमनें विगत कार्यकाल में विद्यायक निधि से 60 लाख रूपयें के विकास कार्य कराये है। बैठक में दिनेश पाठक, आरपी सिंघल, सोहन सिंह सिसोदिया, विनोद शर्मा, लियाकत कुरैशी, कीर्ति कौशिक, जितेन्द्रमणि, उमेश भारद्वाज, मनोज गौड़, मलिक अरोड़ा, निशान्त अहमद, एमएम शर्मा, सभासद दीपक वर्मा, भारत यादव, उंकारनाथ चतुर्वेदी, आरपी सक्सैना, पंकज चतुर्वेदी, पारस चतुर्वेदी, जेपी शर्मा, देवेन्द्र भटनागर, दिलीप चैधरी, धीरज गोस्वामी आदि थे।





