काशी विश्वनाथ का विग्रह लाने में पांच लाख के घोटाले का आरोप

रूद्रकुण्ड के लोकार्पण में काशी विश्वनाथ के विग्रह को लेकर उठ खड़ा हुआ विवाद

काशी से गिरिराज धाम लाया गया बाबा विश्वनाथ का विग्रह

गोवर्धन। गोवर्धन के गांव जतीपुरा में आज 11 मार्च को होने वाले पौराणिक रुद्रकुण्ड के लोकार्पण के लिए काशी से बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा की जगह दूसरा शिवलिंग लेकर आने पर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ0 कुलपति तिवारी ने विरोध जाता कर कार्यक्रम के आयोजक व् महंत राजेन्द्र तिवारी पर लाखो रूपये कमाने का आरोप लगाया है। वही महंत राजेन्द्र तिवारी ने अपने व आयोजकों पर लगे आरोपो को निराधार बताते हुए महंत कुलपति द्वारा चल प्रतिमा को लेकर बेवजह विवाद खड़ा करने की बात कही है।

विदित हो कि आज गोवर्धन के गांव जतीपुरा स्थित पौराणिक रुद्रकुण्ड का जीर्णोद्वार होने पर कुण्ड का लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया जाना है। वही कुण्ड के पौराणिक महत्त्व की बजह से आयोजको ने काशी विश्वनाथ से भगवान् शिव की चल प्रतिमा महंत राजेन्द्र तिवारी द्वारा मगंवाई है तो वही काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने महंत पर चल प्रतिमा न ले जाकर दूसरी शिवलिंग प्रतिमा बनवा कर काशी से जतीपुरा ले जाने को लेकर लाखो रुपये कमाने का आरोप लगाया है। लेकिन महंत राजेन्द्र तिवारी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी के आरोपो को गलत ठहराते हुए कुलपति द्वारा बेबजह विवाद उत्पन्न करने की बात कही है। राजेन्द्र तिवारी पर लगाये गए आरोपो से आक्रोशित काशी से शिव प्रतिमा के साथ आये लोगो ने भी कुलपति तिवारी पर बेवजह विवाद करने का आरोप लगाया है तो वही काशी से आये एक भक्त ने तो यहाँ तक कह दिया कि हमारी पहचान भगवान् शिव से है और जहाँ हम जाते है वही शिव प्रतिमा लेकर जाते है हम काशी वासियो की पहचान ही भगवान् विश्व नाथ से है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS




Mediabharti