भारतीय कंपनी का बड़ा दावा, कैंसर का इलाज अब हो जाएगा सस्ता

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत एक भारतीय कम्पनी ने सफलतापूर्वक बेहद महत्वपूर्ण ‘कीमोथैरेपी इन्फ़्यूज़न सेट’ का निर्माण किया है। इससे देशभर में कैंसर का इलाज आसान और बेहद सस्ता हो जाएगा।

बेंगलुरु में एक आयोजन के दौरान पहली बार देश में ही विकसित इस उपकरण को लोकार्पित करते हुए मेडिक्राफ्ट सर्विसिज के साथ मैसूर की ग्लोट्रॉनिक्स के प्रबन्धन ने दावा किया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वर्तमान में सभी कीमोथैरेपी उपकरण भारत में सिर्फ आयात के जरिए ही उपलब्ध हैं। ग्लोट्रॉनिक्स वह पहली कम्पनी है जिसने इस उत्पाद को लॉन्च किया है और इसके भारत में ही निर्माण करने का लाइसेंस भी हासिल किया है।

बेंगलुरु के शांग्री-ला होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑन्कोलॉजी से जुड़ी कई नामचीन और वरिष्ठ हस्तियों ने शिरकत की। मणिपाल कॉम्प्रिहेन्सिव कैंसर सेंटर में प्रोफेसर और चेयरमैन डॉ. सोमशेखर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कैंसर के इलाज से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने आयोजन में सहभागिता की।

Related Items

  1. स्तन कैंसर के इलाज में ‘एंटीडिप्रेसेंट’ का हो सकता है उपयोग

  1. भारतीय युवाओं के लिए नई प्रेरणास्रोत बन गई हैं अवनि लेखरा

  1. परिपक्व होते भारतीय लोकतंत्र में मतदाता तय कर रहे हैं एजेंडा


Mediabharti