कैसलैस टटलू लुटेरे

कैसलैस टटलू लुटेरे गोवर्धन । मोदी के कैसलैस सिस्टम अब टटलू लुटेरो को भी रास आने लगा है। नोटबंदी के कारण फिरौती की रकम भी आॅनलाइन करायी जा रही है। परन्तु थाना पुलिस ने टटलू लुटेरों के इस रणनीती तर तलीता लगा दिया है। बैक खातो के द्वारा लुटेरो की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

बैक एटीएम पेटीएम के साथ नैफ्ट आटीजीएस के माध्यम से लोगो को टटलू लुटेरे लूटने का नायाव तरीका इजाद कर रहे है। इसके कारण पुलिस खासी परेशन नजर आ रही है। एक दिन पूर्व ही सोमवार को लुटेरो के चंगुल में फसे कर्नाटक चेन्नई निवासी मुरलीधर, वी कामत और उनके साथी वेंकटाचला जो कि चावल व्यापारी थे। इनको टटलू लुटेरो ने इन्हें अपने चंगुल से मुक्त करने की एवज में 2 लाख रूपये का  मुरलीधर के परिजनो से आरटीजीएस करया तब कही जाकर इन लोगो को मुक्त किया गया। स्नैपडील , ओएक्सएल, एमंजोने फिलिपकार्ड आदि के माध्यम से बहुत कम कीमत का लालच व्यापारियों को लुटने पर बार बार मजबूर करता देखा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अवनीश कुमार व थानाध्यक्ष डीएन मिश्र और उपनिरीक्षक अनिल शर्मा के तत्काल फैसला लेने के कारण  टटलू लुटैरे पैसा नकालने में असफल हो सके। बैसे तो टटलू लुटेरों ने सभी व्यापारियों को धमकार और मारपीट कर परिवारीजनो से कर्नाटक से ही दो लाख रूपये का आरटीजीएस अलवर राजस्थान की एचडीएफसी बैंक की शाखा के खाता संख्या 50100183896210 में डलवा लिऐ। तब जाकर टटलूओ ने उन्हें छोडा । लुटेेरो के चंगुल से मुक्त हुए व्यापारियों ने गोवर्धन पुलिस को दी उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने गोवर्धन की एचडीएफसी शाखा से संपर्क कर खाता की जानकारी ली और खाते सीज करवाया। खाते के बारे में जानकारी की तो वह खाता क्षेत्र के ही अरशद पुत्र नब्बा निवासी देवसेरस का था। लेकिन पैसा खाता संख्या 18592191017305 में ट्रांसफर हो चुकी थी। एसआई अनिल शर्मा ने ओबीसी के हेडआफिस में फोन से संपर्क कर खाते को सीज करवा दिया। अभी तक एचडीएफसी के खाते में करीब 2300 हजार और ओबीसी के खाते में दो लाख पांच हजार पांच सौ उन्यासी रूपए मोजूद हैं। पुलिस की सक्रियता ने आरटीजीएस हुए पैसे को बचाने में कामयाबी मिली व टटलूओें की जानकारी भी हो सकी। देखना होगा कि पुलिस और कितने दिनो में व्योपारियों कों हाईटैक लूट की बारदातो पर अंकुश लगा पाती है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. जनपद में बेखौफ हुये लुटेरे

  1. लुटेरे और सुपारी किलर गिरोह के चार बदमाश पकड़े

  1. अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर छः लुटेरे पुलिस ने दबोचे




Mediabharti