मथुरा । परिक्रमा मार्ग स्थित एक कुटी में 10 सितंबर की रात पड़ौसी लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने यहां निवास कर रहीं एक साध्वी सहित नाबालिग लड़कियों के बलात्कार का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर आए एक साधु को मारपीट कर घायल कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साध्वी का आरोप है कि 10 सितंबर की रात सभी लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे। तभी गांव राजपुर निवासी बिहारीलाल, मुरारीलाल, विक्की और दो अज्ञात लोग हाथों में लाठी, डंडे, सरिया लेकर आश्रम में घुस आए। लोगों ने दरवाजा खटखटाया। साध्वी के द्वारा दरवाजा खोलने पर हमलावर कमरे में घुस आए। हमलावरों ने साध्वी सहित दो नाबालिक बच्चियों को पकड़ लिया और जबरन बलात्कार का प्रयास किया। चीखने पर पास के कमरे में सो रहा 75 वर्षीय साधु ने सभी को आरोपियों से बचाने का प्रयास करने लगे। इस पर हमलावरों ने डंडों से साधु की पिटाई की। डंडों के प्रहार साधु के सीधे पैर की हड्डी टूट गई। हमलवार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल साधु को उपचार के लिए सौ शैया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडिघ्ता साध्वी ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीडित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।