मुंबई। मालाड(पूर्व) में श्री नूतन विद्या मंदिर हाई स्कूल में 'गांधी विचार मंच' द्वारा 'केंद्रीय राजभाषा विकास परिषद' के सहयोग से आयोजित" आत्मकथा" का कार्यक्रम रविवार १२ जुलाई २०१५ को बड़े भव्य तरीके से आयोजित किया गया था। जहाँ पर साहित्यकार, रचनाकार और शिक्षक इत्यादि लोगों ने अपनी- अपनी 'आत्मकथा' लोगों को बताया कि किस तरह वे अपने मुकाम को हासिल किय
इस अवसर पर सामाजिक संस्था 'गांधी विचार मंच' के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा," इससे लोगों को सिख मिलती है। इंसान जो गलती करता है,उसको दूसरे के जीवन से सीखता है। लेकिन बहुत कम लोग होते हैं,जो कि अपनी आत्मकथा लिखते वक़्त या बोलते वक़्त पूरी सच्चाई बयां करते है।"
इस कार्यकर्म में 'केंद्रीय राजभाषा विकास परिषद' के अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, महसचिव डॉ. अमर बहादुर पटेल, संरक्षक डॉ. श्री भगवान तिवारी ने लोगों को काफी प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में गांधी विचार मंच के जय प्रकाश पाण्डेय ने अपने कार्यक्रम के समापन और आभार प्रकट करने के पल को ऐसे विचार से व्यक्त किया कि सभी लोग प्रभावित हो गए।
'नूतन विद्यामंदिर हाईस्कूल' के अध्यक्ष डॉ. रमेश गिरी,सेक्रेटरी सुधाकर वसंत पोयेकर, स्कूल के प्रिसिपल श्री एन.बी. गाजरें इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मदद की। इस कार्यक्रम में बाबूलाल अग्रवाल, सुखेन्द्र पाण्डेय, मोतीलाल तिवारी, आर के सर, रामअवतार चतुर्वेदी, जीत बहादुर पटेल, रणधीर पटेल, सभा शंकर सिंह, मूलचंद दुबे,प्रदीप सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, जटाशंकर दुबे, कैलाश चौबे, राम कृपाल मिश्रा, विरेन्द पाण्डेय, प्रभाशंकर शुक्ल, अरुण सांडिल्य, लालचंद पाण्डेय, शशि पटेल, रीना सिंह, नीलम गुप्ता, आदित्यनाथ मिश्रा,विवेक सिंह, विद्याधर मिश्रा, मनमोहन गुप्ता,जय प्रकाश पाण्डेय, जनार्दन मिश्रा, डॉ. अमर बहादुर पटेल, डॉ. श्री भगवान तिवारी, मनोज चौधरी,ईश्वर सिंह, राम सिंह, बलिराम इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर हर ढंग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संम्पन्न करवाया।





