चरूकला ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया गिरिराज धाम का नाम रोशन

दिल्ली से विजयी होकर लौटे कई छात्रों का स्कूल में हुआ जोरदार सम्मान

चरूकला ग्लोबल स्कूल में छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते पूर्व मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा एवं चेयरमैन मुरारी लाल शर्मा

गोवर्धन। भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली में उनकी संस्कृति और कलाओं को जीवन्त बनाये रखने के मकसद से स्थापित किये गये चरूकला ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने विगत दिनों दिल्ली मंे आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारी स्तर पर पदक जीते। विजेता छात्रों के सम्मान को आज स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और मांट क्षेत्र के विधायक पं0 श्याम सुन्दर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर छात्रों को प्रशस्ति पत्र पुरूस्कार एवं सम्मान वितरित किया। उन्होंने छात्रों को मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र एवं मेडल आदि प्रदान किये। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा के विधान सभा अध्यक्ष ठा0 मुकेश सिंह सिकरवार ने भी छात्रों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा, चरूकला ग्लोबल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मुरारी लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में इस मौके पर माधव पहलवान, भगवत प्रधान, श्याम सुन्दर मास्टर, जगदीश शर्मा, हरीश, संजय शर्मा, देवीराम, रामकिशन प्रधान, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, ब्रजमोहन आदि लोग उपस्थित थे।

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti