मथुरा । शहर के आगरा रोड स्थित बाजार में लंबे समय से व्यापारियों की अपनी समिति का गठन न होने के कारण समय.समय पर पुलिस पालिका और प्रशासन के द्वारा ढकेल खोमचा और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा था जिसको लेकर पिछले दिनों एक सामूहिक निर्णय लिया गया और उसमें लंबे समय से समिति विहीन पड़ी आगरा मथुरा रोड बाजार की नई कार्यकारिणी का गठन किए जाने की योजना बनाई गई। इस बीच लग ग 800 से ज्यादा ढकेल खोमचा और दुकानदारों के द्वारा सामूहिक रुप से अलग.अलग स्वीकृति फार्म भरकर व्यापारी संघर्ष समिति के गठन करने की सहमति प्रदान की। इस बीच युवा जुझारू नेता महेंद्र चैधरी को व्यापारियों के द्वारा सर्वसम्मति से व्यापारी संघर्ष समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान जब व्यापारी नेता महेंद्र चैधरी से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि जल्दी ही वह आगरा मथुरा रोड व्यापारी संघर्ष समिति का गठन करेंगेए जिसमें व्यापारी सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के पदािकारियों को भी सम्मिलित किया जाएगा और एक बैठक बुलाकर व्यापारी और दुकानदारों की सलाह ली जाएगी और उसके बाद व्यापारियों के हितों की लड़ाई को लड़ा जाएगा। व्यापारी नेता महेंद्र चैधरी ने कहा है कि अब व्यापारियों का पुलिस प्रशासनए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शोषण और उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। बीते कई सालों से अतिक्रमण हटाने की आड़ में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न करते चले आ रहे थे जो अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच उन्होंने कहा है कि व्यापारियों के साथ बैठक के बाद वह पुलिस पालिका प्रशासन के अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन देंगे और व्यापारी प्रशासन की बैठक बुलाकर सामूहिक रूप से व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने और प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर चलने वाले डंडे को रोककर निर्धारित सीमा बंदी कराई जाएगी ताकि प्रशासन और व्यापारी दोनों ही पक्षों को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी का सामना नहीं करना पड़े साथ ही इस बाजार को आदर्श बाजार के रूप में बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।





