मथुरा । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नए बस स्टैंड पर विगत 5 जून को पीएसी के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई करने के आदेश दिए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत सिर में लगी चोट के कारण होना बताया गया है।
बताते चलें कि विगत 5 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नए बस स्टैंड पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आलोक कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी सीतापुर 30 वर्ष के रूप में की आलोक पीएसी में तैनात था और उस वक्त उसकी ड्यूटी मथुरा में जवाहर बाग के अंदर चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत सिर के अंदर लगी चोट के कारण होना बताया गया। इस संबंध में मृतक के पिता नत्थु सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता से सोमवार को मुलाकात कर बताया कि उनके बेटे की मौत जवाहर बाग के अंदर ड्यूटी के दौरान लगी चोट के कारण हुई है और उन्होंने उसकी मौत का जिम्मेदार जवाहर बाग के अंदर जमे कथित सत्याग्रहियों को बताया। उनके अनुसार 2 जून को जवाहर बाग में हुई पुलिस व कथित सत्याग्रहियों के बीच हुए संघर्ष में उनके बेटे के सर में गहरी अंदरूनी चोट लगी थी लेकिन ना तो पुलिस ने और न हीं उसके कंपनी वालों ने उसका कोई इलाज कराया इसीलिए वह 5 जून को छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। वह सामान लेकर नए बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां वह गिर पड़ा उन्होंने बताया कि उनके पास बस स्टैंड से ही उनके बेटे के मोबाइल से फोन आया की जिसका यह फोन है उसे आप जानते हैं तो हमने बताया कि वह मेरा बेटा है तब उस व्यक्ति ने कहा कि यह बेहोश होकर गिर पड़ा है और हम इसे अस्पताल ले जा रहे कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली की डॉक्टर ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। वह अपने परिवार के साथ यहाँ पहुचे। पोस्टमार्टम करा शव को ले गए। बताया कि तब से वह पीएसी व पुलिस विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। जबकि उसके बेटे के दो छोटे छोटे बच्चे हैं जिनमें एक बेटी 2 साल 9 महीने की व बेटा मात्र 9 महीने का है उसकी मौत से उसका सहारा छिन गया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी रिपोर्ट हत्या में दर्ज की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसकी तहरीर पर सदर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह जांच का विषय है कि युवक की मौत आखिर कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बस स्टैंड पर भी लोगों से पूछताछ की जाएगी और सभी पहलुओं की जांच बारीकी से की जाएगी पीड़ित को न्याय मिलेगा।





