मथुरा। राज्य सरकार द्वारा जवाहर बाग प्रकरण के संबंध में गठित एकल सदस्यीय जाॅंच आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधिपति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा एवं सचिव सेवानिवृत्त जिला-सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गोयल 14 नवम्बर को मथुरा पधारकर 16 नवम्बर तक लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में शिविर कार्यालय पर बैठक सुनवाई करेंगे।
प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाॅल द्वारा एकल सदस्यीय जाॅच आयोग के सचिवध्सेवा निवृत्त जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गोयल द्वारा पत्र के माध्यम से दी गई जानकारी के आधार पर बताया कि न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा 14 नवम्बर को प्रातः सडक मार्ग द्वारा दिल्ली से चलकर मथुरा पधारेंगे और 16 नवम्बर तक यहां लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन मंे रहकर जांच कार्यवाही करने के उपरांत 16 को सांय अथवा 17 नवम्बर को दोपहर में दिल्ली होकर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।





