मथुरा । सर्दी और ठिठुरन का प्रभाव जनजीवन पर पड़ रहा है। खेत-खलिहान भी इससे अछूते नहीं हैं। देहात क्षेत्र में आज हल्की बर्फ पड़ने से आलू की फसल पर प्रभाव पड़ सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब दो-तीन रोज लगातार ऐसा हो।
मौसम में निरंतर बदलाव हो रहा है। हालांकि आज सुबह ठण्डी हवाओं ने सर्दी बढायी है लेकिन दोपहर सूर्य नारायण की गर्मी ने लोगों को काफी राहत दी है। बाजारों में भी दोपहर के वक्त चहल पहल नजर आयी। लोग खरीददारी के लिये दोपहर में बाजारों में दिखे। इस सब से शहर के व्यस्ततम होलीगेट और आगरा रोड क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें देखी गयीं। तेज धूप के चलते लोगों ने राहत महसूस की। सुबह से पड़ रही सर्दी के बाद दोपहर में धूप निकली लेकिन सर्दी का असर कम नहीं हुआ।





