मथुरा । कोसीकलां व गोवर्धन पुलिस ने दो युवकों को असलाह सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना में तैनात उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने बरसाना रोड से गश्त के दौरान साजिद उर्फ गुण्डा पुत्र समसू निवासी दौसेरस थाना गोवर्धन को संदिग्धावस्था में घूमते पकडा। जामा तलाशी में इसके पास से 1 बंदूक 12 बोर व कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा कोसीकलां थाना में तैनात उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने गत रात्रि हताना कट एनएच-2 से बलजीत पुत्र बच्चू सिंह निवासी बिरहना थाना कोसीकलां को बंदी बनाया। इसके पास से तमंचा व 315 बोर व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ।





