प्रियदर्शी ने सम्भाला एसपी सिटी का पदभार

प्रियदर्शी ने सम्भाला एसपी सिटी का पदभारमथुरा। जवाहरबाग आॅपरेशन में शहीद हुए एस पी सिटी मुकुल द्विवेदी के रिक्त हुए एस पी सिटी का पदभार आज एसटीएफ नोयडा से स्थानान्तरित होकर आये आलोक प्रियदर्शी ने ग्रहण करते हुए कहा कि मथुरा की भौगोलिक और अपराधिक स्थिति के पुराने अनुभवों के आधार पर उनका प्रयास रहेगा कि जन सहयोग से वह अपराधियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाने में कामयाव रहेंगे। वर्ष 2002-03 में लगभग पौने दो वर्ष तक मथुरा के सीओ सिटी रह चुके आलोक प्रियदर्शी के कार्यकाल में शहर के चर्चित चिकित्सक उमेश माहेश्वरी का अपहरण काण्ड रहा था। एसटीएफ से आये श्री प्रियदर्शी ने बताया कि अगले 6 माह में उन्हें आई पी एस केडर मिल जायेगा। श्री प्रियदर्शी ने नगरीय क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने और श्रावण भादों मेलों में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ जवाहरबाग काण्ड के दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगी। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti