मार्शल आर्ट अकादमी का उद्घाटन अभिनेत्री सयाली भगत ने किया

ठाणे।विरार में स्थित 'मुलजीभाई मेहता इंटरनेशनल स्कूल में मार्शल आर्ट को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया और जिसके लिए स्कूल में चीता यग्नेश शेट्टी मार्शल आर्ट अकादमी का उद्घाटन मिस इंडिया और फिल्म अभिनेत्री सयाली भगत के हाथों किया गया।जिसमें ६०० विद्याथिओं ने अपना नाम दर्ज़ कराया। इस अवसर पर चीता यग्नेश शेट्टी, सयाली भगत, अफगानिस्तान के मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियन समीर अली, स्कूल के ट्रस्टी भावेश मेहता, मैनेजर रमेश नायर, स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा केलकर, विरार शंकर शेट्टी इत्यादि उपस्थित थे। पिछले ३ वर्षों से सयाली भगत यग्नेश शेट्टी से मार्शल आर्ट सीख रही है, इस कारण उन्हे इस अवसर पर उन्हे ब्राउन बेल्ट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चीता यग्नेश शेट्टी ने सभी को धन्यवाद दिया खास करके विरार शंकर शेट्टी को तथा शेट्टी ने कहा," यह पूरा सप्ताह इंटरनेशनल योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। और इसी मौके पर स्कूल में यह अकादमी शुरू हो रही है। मैं सभी को इंटरनेशनल योग डे की शुभकामना देता हूँ। वैसे मार्शल आर्ट भी काफी हद तक योग से मिलता जुलता है।यह भी योग से जुड़ा हुआ है।"

 

  मार्शल आर्ट गुरू चीता यज्ञेश शेट्टी पिछले चार पीढ़ी से बॉलीवुड के लोगों को मार्शल आर्ट सीखा  रहे है। तथा स्कूली बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों सभी को मार्शल आर्ट सिखाते आ रहे हैं। और किसी भी हमले के वक़्त महिलाएं किस तरह और क्या-क्या कर सकती है? और किस तरह अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं, इसके बारे में पूरे देश में लाखों महिलाओं को 'निर्भय वीमेन एम्पावरमेंट एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम' के तहत  मार्शल आर्ट की और अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया है।

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti