मथुरा । थाना मांट क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेंस-वे स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस ने वाहन चैकिग के दौरान लाखों रूपयें की नगदी को बरामद किया हैं। पुलिस पकड़ी गई धनराशि के बारे में युवकों से पुछताछ कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस व उड़न दस्तें ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर वाहन चैकिग के दौरान नोएडा की ओर से आ रही दो कारों की चैकिग के दौरान 2.5 लाख रूपयें की नगदी बरामद की। पुलिस ने कारों चालकों से धनराशि के बारे में पुछताछ कर रही हैं।





