मथुरा । वृन्दावन नगर के नगला जाटान स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोर मोबाइल, प्रिंटर व नगदी चुरा ले गये। दुकानस्वामी सुखवीर पुत्र कमल सिंह निवासी बाबूगढ वृन्दावन ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोर 50 मोबाइल, प्रिंटर व दो हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये। इस संबंध में भरत सिंह पुत्र रघुनाथ निवासी बाबूगढ वृन्दावन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।





