
मथुरा नगर पालिका नही उपलब्ध करा रही लक्ष्मी नगर की चिन्हित जमीन
मथुरा। प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रजंन ने जिला अधिकारी मथुरा को ‘राजीव अवास योजना’ एंव ‘आसरा अवास योजना’ के लिये जमीन उपलब्ध कराने के आदेश दियें है। जिससें लक्ष्मी नगर की जमीन पर गरीबों के अवास बनाने की योजना को क्रियान्वयन किया जा सके। नगर विकास अभिकरण मथुरा, डूडा ने मथुरा नगर पालिका मथुरा से लक्ष्मी नगर में जमीन उपलब्ध कराये जाने का अनुरोघ किया था। मगर नगर पालिका परिषद मथुरा ने जमीन उपलब्ध नही कराई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी अल्पसंख्यक बाहुल वास्तियों एंव मलिन वास्तियों के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार एंव उन्हें आवासीय सुविधा उपलब्ध करये जाने के उद्देश्य से नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उत्तर प्रदेश एंव जिला नगरीय विकास अभिकरण के माघ्यम से चयनित नगरों में निःशुल्क उपलब्ध भूमि पर ‘राजीव अवास योजना’ एवं ‘आसरा आवास योजना’ सहित विभिन्न योजनाये सचांलित की जा रही है। लक्ष्मी नगर में गरीबों के लिये आवास बनाने की योजना है देखना यह है, कि विवादो में घिरी मथुरा नगर पालिका इस योजना के लिये जमीन कब तक उपलब्ध कराती है।






Related Items
सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS