रिफाइनरी के एक-एक किमी परिधि में पटाखे चलाने पर लगाया प्रतिबंध

दीपावली-गोवर्धन पूजा पर्व पर डीएम नितिन बंसल द्वारा 29 से 31 तक

मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट नितिन बंसल ने दीपावली एवं गोवर्धन पर्व पर इडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, मथुरा रिफाइनरी स्थित एलपीजी प्लांट, ओएमएस प्रथम व द्वितीय यूनिट एवं पेट्रोलियम टर्मिनल की एक-एक कि0मी0 मीटर बाहर की परिधि में किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ चलाये जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार दीपावली व गोवर्धन पूजा पर्व पर जनता द्वारा हर्षउल्लास से पटाखों व अन्य विस्फोटक सामग्री का प्रयोग किया जाता किंतु जनपद में इडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, मथुरा रिफाइनरी के स्थित रहते सुरक्षा की दृष्टि से इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, मथुरा के संपूर्ण क्षेत्र एलपीजी प्लांट, ओएमएस प्रथम व द्वितीय यूनिट एवं पेट्रोलियम टर्मिनल की एक-एक कि0मी0 मीटर बाहर की परिधि में 29 से 31 अक्टूबर तक इन त्यौहारों के अवसर पर पटाखों तथा अन्य विस्फोटक सामग्री के चलाये जाने पर प्रतिबंध लगाये जाने की आवश्यकता है। इस क्रम में उन्होंने जनहित में इस सीमा के चारों ओर बाहर से एक-एक किलो मीटर परिधि में किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ चलाये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti