लगातार 36वें सफल मिशन के साथ इसरो शीर्ष की ओर अग्रसर...

अपनी 37वीं उड़ान में (पीएसएलवी-सी35) इसरो के पोलर उपग्रह प्रक्षेपण यान ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से सात सहयात्री उपग्रहों के साथ 371 किलो के स्‍काटसेट -1, उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

श्रीहरिकोटा : अपनी 37वीं उड़ान में (पीएसएलवी-सी35) इसरो के पोलर उपग्रह प्रक्षेपण यान ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से सात सहयात्री उपग्रहों के साथ 371 किलो के स्‍काटसेट -1, उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह पीएसएलवी का लगातार 36वां सफल मिशन है। पीएसएलवी-सी35 के द्वारा ले जाए गए सभी आठ उपग्रहों का कुल वजन 675 किलोग्राम था। पीएसएलवी-सी35 दो अलग अलग कक्षाओं में ऑनबोर्ड ले जाए गए उपग्रहों का प्रक्षेपण करने वाला पहला पीएसएलवी मिशन है। यह मिशन आज तक आयोजित सभी पीएसएलवी मिशनों में सबसे लंबा था और लिफ्ट ऑफ के बाद इसे पूरा करने में 2 घंटे 15 मिनट और 33 सेकंड का समय लगा।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नई क्रांति है ‘स्पैडेक्स मिशन’

  1. ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत कई शहर चला रहे हैं ‘स्वच्छ बाजार’ अभियान

  1. मिशन शक्ति से जुड़ी सात बातें जो आपको पता नहीं थीं




Mediabharti