लायल क्लब रेशनल ने झुग्गी बस्तियों को रोशन किया

मथुरा। लायन क्लब रेशनल के तत्वाधान में दीपावली की पूर्व संघ्या पर क्लब ने दीपावली का त्योहार झुग्गी बस्तियों में जाकर मनाया। क्लब के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि क्लब ने दीपावली का त्योाहार झुग्गी बस्तियों में कपड़े, मिठाई, कुरकुरे, फुलझड़ी, अनार, मोमबत्ती, माचिस बांटकर एवं प्रत्येक झुग्गी झोपडि़यों में दीप प्रज्ज्वलित कर रोशन किया। क्लब के सचिव मोहत चैधरी एंवं कोषाघ्यक्ष नितिन चैधरी ने बताया कि क्लब ने समाज को समाज के लिये जागरूक करने का अभियान लायन्स क्लब चला रहा है । इसी क्रम में दीपावली के त्योहार पर क्लब ने झुग्गी झोपड़ी में मनाने का निश्चय किया जिससे हम समाज के हर वर्ग को रोशन कर सकें।  मीडिया कोर्डिनेटर अनुज गोयल एवं अघ्यक्ष विकास अग्रवाल ने इस अवसर पर हुये अनुभव को साझा करते हुय बताया कि क्लब ने दीपावाली का त्योहार गरीब बच्चों के साथ मनाने की पहल की है। सारी दुनिया रोशन रहती है। पर ये झुग्गियां आम दिनों की तरह शाम 7 बजे से ही सो जाती है। जब क्लब टीम सामान वितरण एवमं झुग्गियां रेाशन करने पहुंची तो वहां के बच्चों की खुशी देखकर मानो ऐसा लगा कि आज सही मायनों में हमने पहली बार दीपावली का त्योहार मनाया है। नितिन चैधरी और जितेन्द्र गोयल ने अपने अनुभव में बताया कि जो कहानी हमारे सामने चरितार्थ हुयी जैसे क्रिसमिस पर सेंटा क्लोज आते है और हमारे लिये गिप्ट और मिठाई लाते है । जब हमने झुग्गी में सो रहे बच्चों को उठाकर उन बच्चों को गिप्ट एवं उनकी झुग्गियों को रोशन किया तो वह जीवन का अलग ही अनुभव था। दीपावली झुग्गी कार्यक्रम में क्लब के उपाघ्यक्ष राहुल बसल, दिलीप अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, कोशल अग्रवाल, निताइ अग्रवाल, अनुज बंसल, पिकल अग्रवाल, रामकुमार, दुर्गेश, अंकुश अग्रवाल, चन्द्रशेखर, नीरज, कुशनिधि, मनोज, कपिल, जीतेन्द्र, रूचिर, अतुल अग्रवाल, अभय अग्रवाल  आदि ने  उपस्थिति दर्ज कराकर विशेष सहयोग प्रदान किया। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS




Mediabharti