मथुरा । प्रदेश में विधान सभा चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आर्दश चनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। इसी के परिपालन में जिला पुलिस प्रशासन ने अपराधियों की तलाश व गाड़यिों पर चुनाव सामिग्री जैसे झंडें बैनर पोस्टर हटवाये जाने के उद्देश्य से जगह जगह वाहन चैकिंग शरू कर दी हैं। इसी क्रम में थाना सदर वाजार पुलिस गोकुल वैराज मोड़ पर वाहन चैकिग कर रही था कि पुलिस ने चैकिग के दौरान एक गाड़ी को रोक कर चैकिग की तो गाड़ी से 20 लाख रूपयें की नगदी बरामद हुई जिसमें पुलिस ने तत्काल धनराशि को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठें दोनो युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने उक्त करैन्सी को ओरियंटल बैंक आप कार्मस की बताया हेैं। पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर मिली धनराशि की जाॅच शुरू कर दी हैं।





