विधायक प्रदीप ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

विधायक प्रदीप ने किया तीन सड़कों का शिलान्यासक्षेत्रवासियों ने किया विधायक का स्वागत 

मथुरा। उप्र कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता व विधायक प्रदीप माथुर ने अपनी विधायक निधि से श्रीपतिपुरम में रिशाल सिंह चाहर के मकान से विक्रम सिंह एडवोकेट के मकान तक 80 मी0 3.21 लाख रुपये की लागत से, श्रीपतिपुरम में देवेन्द्र सिंह के मकान से पूरन सिंह के मकान तक 73 मी0 3.31 लाख रुपये की लागत से व चन्दनवन फेस-2 में उत्तम सिंह के मकान से डा. जितेन्द्र सिंह के मकान होते हुये अनीस के मकान तक 59 मी0 1.72 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों का रविवार को शिलान्यास किया। ये मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर था तथा सड़कों में पानी भर जाता था, जिसके कारण वाहनों एवं स्थानीय निवासियों के आवागमन में अत्यधिक परेशानियाॅ आती थी। जिसके निजात हेतु विधायक प्रदीप माथुर ने अपनी विधायक निधि से 7.24 लाख रुपये की लागत से उपरोक्त सड़को के निर्माण कराये जाने के लिये स्वीकृति कराई। स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक श्रीमाथुर का स्वागत किया गया एवं स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि उपरोक्त क्षेत्र के निवासियों को मार्ग के निर्माण कार्य हो जाने से स्थानीय निवासियों को आवगमन में सुविधा होगी। इस मौके पर दिनेश प्रधान, दिलीप चैधरी, कनौजिया सभासद, हरवीर प्रधान, राकेश ठेनुआ, डा. जितेन्द्र सिंह, कैप्टन सत्यवीर सिंह सोलंकी, रामभरोसी चैधरी, यद्धुवीर सिंह एड., कर्मवीर छौंकर, चन्दर चैधरी, तेजवीर सिंह, मुरारी लाल, उत्तम सिंह, दिनेश मौर्या, पप्पू पंडित, विक्रम सिंह एड., कैप्टन डम्बर सिंह, राजेन्द्र चैधरी, तथा आदि व्यक्ति भी उपस्थित रहें।  


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. विधायक से लेकर कार्यवाहक राष्ट्रपति पद तक रही बीडी जत्ती की राजनीतिक यात्रा

  1. नोटबंदी को लेकर प्रदीप चैधरी ने साधा भाजपा पर निशाना

  1. मोदी एक अच्छे कार्टूनिस्टः प्रदीप माथुर




Mediabharti