मथुरा । शहर कोतवाली के द्वारिकाध्ीश स्थित कुआ गली में एक विवाहिता का उसके ससुरालीजन उत्पीड़न कर रहे हैं। इन लोगों ने मायके द्वारा मिले सोने-चांदी के आभूषण और नगदी वापिस नहीं की है। अमानत में खयानत का यह मामला पीड़ित विवाहिता निध् िचतुर्वेदी पत्नी अरूण चतुर्वेदी निवासी नारायण निवास श्यामघाट ने अपने पति अरूण चतुर्वेदी पुत्रा कैलाशनाथ निवासी कुआ गली आदि तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है।