मथुरा । वृंदावन कोतवाली के गांव जैंत निवासी 21 वर्षीय सत्तो देवी पत्नी गोविंद सिंह रविवार सायं संदिग्ध् परिस्थितियों में घर में आग लगने से 90 प्रतिशत झुलस गई। आनन-पफानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घण्टे उपचार के बाद देर रात्रि उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि विवाहिता की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ लोग उसे गृहक्लेश के चलते आत्महत्या करना बता रहे हैं। वहीं इलाका पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी तरपफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत की क्या वजह रही।