सर्राफा व्यापारियों द्वारा शहर में निकाली गयी वित्त मंत्री की अर्थी।
होलीगेट पर अर्थी फूंकते व्यापारी।
मथुरा। वित्त मंत्री द्वारा घोषित किये गये बजट में सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात के आभूषणों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल आज सोमवार छटवें दिन जारी रही। व्यापारियों ने अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुये आज छत्ता बाजार से वित्तमंत्री की अर्थी निकाली जो होलीगेट होती हुयी बाजार में घूमते हुये वापिस होलीगेट चैराहे पर पंहुची जहां व्यापारियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन वित्तमंत्री अरूण जेटली की अर्थी फूंकी। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि जब तक टैक्स वापिस नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वित्त मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिये पूर्व में व्यापारी यज्ञ भी कर चुके हैं और रोजाना प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि यह हड़ताल अनिश्चित कालीन रहेगी। इस अवसर पर बालकिशन सर्राफ, दिलीप गर्ग, योगेश जौली, विकास गोयल, शैलेष, मयंक गोयल, चिराग अग्रवाल, रोहित महावन, पवन बंसल, सुभाष सिंघल, राजेद्र प्रकाश, रूपकृष्ण, रीतेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।






