मथुरा । कोसीकलां के गांव शेरनगर आज रविवार के शहीद हेमराज की चर्तुथीय पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजकुमार रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राजकुमार रावत ने नगर कोसी कलाॅ के अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे ।। राजकुमार रावत ने कहा मैं शहीद हेमराज के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। इस मौके पर उन्हें आस्वस्त करता हूं कि अखिलेश सरकार समाजवादी पार्टी उनकी सुख सुविधा और कल्याण के प्रति पूरी सहानुभूति के साथ जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में पुलिस का बेहद महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका होती है। इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार पुलिस को दुरूस्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में कई नऐ थानों की स्थापना की गई है। पुलिस विभाग को कई भारी वाहन, बेहतरीन 100 नं0 की सुविधा के साथ कई हजार चार पहिये के वाहन और हजारों मोटर साइकिल उपलब्ध कराई है ।





