मथुरा । थाना जमुनापार पुलिस ने क्षेत्र के गोपालपुर से छापामार कार्यवाही करते हुए सात जुआरियों को ताश के पत्तों से हारजीत की वाजी लगाते हुए नगदी के साथ बन्दी बनाया हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाने पर तैनात एचसीपी वीरेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के गोपालपुर में छामापार कार्यवाही करते हुए अर्जुन पुत्र भूरा निवासी गोपालपुर को आधा दर्जन साथियों के साथ ताश के पत्तों से हारजीत की वाजी लगातें हुए गिरफ्रतार कर इनके कब्जें से 52 ताश के पत्तें व हजारों रूपयें की नग्रदी बरामद की हैं।





