मथुरा । ब्रजभूमि स्वछता अभियान को लेकर पाॅलीथिन हटाओ ब्रजभूमि बचाओ की मुहिम शुरू की गई। जिसके अंतर्गत आज स्वच्छता अभियान टीम ने मथुरा में पुराने बस स्टैंड से विकास बाजार,होलीगेट तक 14 कट्टे भरकर पॉलीथिन इकट्ठा करके नगर पालिका को सुपुर्द कर दिया। आज युवाओ का उत्साह और मन में एक सवाल था की पॉलीथिन इंद होने के बावजूद भी इसका उपयोग इतना क्यों हो रहा है वार्ता में संचालक अश्विन कुमार चैध्री ने कहा की कठोर से कठोर नियम बनाये जाए तब जाकर पाॅलीथिन खत्म हो सकती है कीर्ति, निक्कू, निर्वेश, सुलेखा, गुनीत, काजल, प्रतिभा, सुनीत, शिवानी अजय, देवेन्द्र, ब्रजेश, प्रिंस, रवि, संकेत, प्रियंका, गुलशन, महेश, रोबिन, जीतू, सरिता ,प्रशांत, अंजलि, शशांक आदि मौजूद थे।