मथुरा । थाना छाता अंतर्गत कस्बे में गत 27 दिसम्बर को एक महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उसके भाई ने घरवालों के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जगपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी अऊ थाना डीग भरतपुर का कहना है कि उसकी बहिन सरोज को दुष्प्रेरणा के चलते उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गयी। इस संबंध में मृतका के घरवालों शेरपाल पुत्र नन्ने सिंह निवासी नरी छाता आदि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।