एडीएम द्वारा चार्ज अधिकारियांे को शत-प्रतिशत डाटा एंटीª कराने के निर्देश

मथुरा। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार जनगणना रवीन्द्र कुमार ने सभी तहसीलदारों व निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि भारत के महा रजिस्ट्रार, राज्य सरकार एवं जनगणना निदेशालय के आदेशों के क्रम में समस्त चार्ज अधिकारी अपने चार्ज में उपलब्ध समस्त एनपीआर बुकलेटों को मै. ऐरीजोन इन्फोकाॅम प्रा. लि. कंपनी के यहां एनएच-2 मयूर रिसोर्ट स्थित डाटा सेंटर पर तत्काल उपलब्ध करायें और आपरेटरों द्वारा फीडिंग व कुॅजीयन किये गये कार्य को पर्यवेक्षक चार्ज अधिकारी स्वयं जांचकर शत-प्रतिशत अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रिसिंग समीक्षा के दौरान प्रथम चरण में 97 प्रतिशत के सापेक्ष केवल 70 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण होने और किये गये डाटा फीडिंग व कुॅजीयन कार्य की प्रगति निदेशालय व उनके कार्यालय को अब तक न उपलब्ध कराये जाने सहित माह में कुछ ही दिन शेष रह जाने पर हिदायत दी कि कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने स्पष्ट किया, यदि समय से पूर्व कार्य पूर्ण नहीं होता तो इसके लिए उन्हें उत्तरदायी ठहराकर लापरवाही के लिए दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

अपर जिलाधिकारी ने सभी चार्ज अधिकारियों को डाटा फीडिंग एवं कुॅजीयन के उपरांत एनपीआर बुकलैट्स को डाटा सेंटर से वापस प्राप्त कर दीमक, शीलन व चूहों आदि से पूरी तरह सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti