एयरटेल मुफ्त देगी 3 जीबी का 4-जी मासिक डेटा

एयरटेल मुफ्त देगी 3 जीबी का 4-जी मासिक डेटानई दिल्ली । देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी मौजूदा असीमित कॉलिंग योजना का विस्तार करते हुए इसमें 3जीबी का मुफ्त 4-जी मासिक डेटा जोड दिया है। एयरटेल यह सुविधा उन ग्राहकों को देगी जो अभी उसकी 4-जी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। 

भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2017 तक हर महीने 3जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। यह पेशकश चुनींदा प्रीपेड और पोस्टपेड पैक के साथ मिलेगी। यह मुफ्त डेटा पैक या प्लान के लाभ से अलग होगा। योजना के तहत एयरटेल 12 महीने तक 9000 रूपये के मुफ्त डेटा की पेशकश करेगी। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए होगी जो एयरटेल के 4जी नेटवर्क की ओर स्थानांतरित होंगे। 

बयान में कहा गया है कि यह 12 महीने की पेशकश 4जी मोबाइल हैंडसेट वाले उन सभी ग्राहकों के लिए होगी जो भी एयरटेल के नेटवर्क पर नहीं हैं। कोई भी उपभोक्ता, एयरटेल के मौजूदा ग्राहक सहित, 4जी हैंडसेट की ओर उन्नयन पर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं। 

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. एयरटेल ने लांच किया अपना पेमेंट बैंक

  1. एयरटेल : इंटरनेशनल रोमिंग पर इनकमिंग फ्री

  1. एयरटेल का 4-G प्लान, 50/- में 1GB डेटा




Mediabharti