एयरटेल ने लांच किया अपना पेमेंट बैंक

एयरटेल ने लांच किया अपना पेमेंट बैंकनई दिल्ली । एयरटेल ने देश का पहला पेमेंट्स बैंक लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत राजस्थान में अपना पहला पेमेंट बैंक खोलकर पायटल प्रोजेक्ट के तौर पर की है। एयरटेल का यह बैंक बचत खातों पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जबकि ज्यादातर बैंक बचत खातों पर सिर्फ चार फीसदी ब्याज ही देते हैं। याननि फायदा आपको होने वाला है अगर आप एयरटेल पेमेंट में अपने पैसे जमा करते हैं। 

एयरटेल की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि एयरटेल पेमेंट्स अब राजस्थान के गांवों, कस्बों और शहरों के उपभोक्ता एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर जाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं। यहां बुनियादी बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी। पहले एयरटेल राजस्थान में अपने 10,000 रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देगी। 

 

खबर के मुताबिक,पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। वहीं बैंक सभी बचत खातों के साथ 1 लाख रुपये का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी कराएगा।

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सबसे पहले एयरटेल को ही पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था। आरबीआई की मंजूरी के बाद एयरटेल ने कोटक बैंक से करार किया। इसमें कोटक की 20 फीसदी हिस्सेदारी पर दोनों के बीच समझौता हुआ है। एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी एवं सीईओ शशि अरोड़ा ने बताया, इस पायलट प्रॉजेक्ट के साथ ही हमने अपनी बैंकिंग सर्विसेज लॉन्च करने के मामले में बड़ा कदम उठाया है। हम पूरे भारत में बड़े पैमाने पर पेमेंट बैंक लॉन्च करने के लिए अपनी ऑपरेशनल तैयारी का परीक्षण कर रहे हैं।

 

इस बैंक की एक खास बात यह है कि जिन ग्राहकों के पास एयरटेल मोबाइल का कनेक्शन होगा, उनका मोबाइल नंबर ही उनके लिए खाता नंबर होगा। बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगा। खाता खोलने के लिए भी आधार आधारित ईकेवाईसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बैंक सर्विसेज का इस्तेमाल मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकेगा।  

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. विश्व बैंक ने भारत के लिए 6.7 फीसदी वृद्धि का लगाया अनुमान

  1. ऐसे खुलवाएं 'जीरो बैलेंस' बुनियादी बचत बैंक जमा खाता

  1. बैंक धोखाधड़ी के मामलों में होने वाली है कड़ी कार्रवाई




Mediabharti