गौ अनुसंधान संस्थान 23 को

मथुरा । कृषि विज्ञान केन्द्र - पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान व कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (कानपुर) द्वारा 23 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में कृषक जागरूकता अभियान, प्रदर्शनी व किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक-प्रसार डा. सर्वजीत यादव एवं कार्यक्रम समन्वयक एसके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरसाना धाम फाउण्डेशन के अध्यक्ष जय भगवान गोयल, विशिष्ठ अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (प्रसार) डा. एके सिंह व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-अटारी के निदेशक डा. यूएस गौतम होंगे और अध्यक्षता पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केएमएल पाठक करेंगे। उन्होंने कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, पशु चिकित्सा, मत्स्य, वैकल्पिक ऊर्जा एवं सहकारिता आदि विभागों के अधिकारियों से इस अवसर पर अपने प्रदर्शनी मंडप लगाते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और कृषकों से अधिकाधिक संख्या में पधारने की अपील की है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti