जिला अस्पताल के निकट ग्राहक जागरूकता शिविर लगाते समिति के लोग
मथुरा। उपभोक्ता सरंक्षण एवं कल्याण समिति द्वारा ग्राहक जागरूक शिविर जिला अस्पताल के समक्ष लगाया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोन्धित करते हुए अध्यक्ष वेदप्रकाश यादवए उपाध्यक्ष अरूण सिंह आर्यए ने केहा कि उपभोक्ता वाद का हल्ला अपना देश में बहुत मचाया जाता है परन्तु सबसे ज्यादा वेचारी भी उपभोक्ता के हिस्से में आती हैं। सरंक्षण कानून बनने के बाद भी उपभोक्ता मिलावट व ठगी का शिकार हो रहें हैं। सत्यानन्द शर्माए अर्चना माथुरए ने कहा कि जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह सचेत होकर समाज व देश का नुकसान होने से बचाये। कार्यक्रम में वेद प्रकाश पांडेयए दिलीप वर्माए आदि उपस्थित थे।





